पिकअप चालक गाड़ी साइड में खड़ी करके मोबाइल पर कर रहा था बात, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों वाहन पलटे, 3 लोग घायल
सांची रायसेन से नसीम अली। IND28.COM
रविवार को भोपाल विदिशा रोड पर एक लोडिंग पिकअप चालक को मोबाइल पर बात करना उस महंगा पड़ गया। जब सड़क के किनारे खड़े होने के बाद भी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए और दोनों ही वाहन अलग अलग किनारे जाकर पलट गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सागर से माल डिलीवरी कर वापस भोपाल लौट रहे लोडिंग पिकअप का चालक सांची के अग्रवाल एकेडमी स्कूल के पास सड़क के साइड में खड़ी करके मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी उसमे तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से ट्रक एवं लोडिंग पिकअप दोनों वाहन पलट गए। लोडिंग पिकअप चालक एवं उसके साथ बैठी उसकी बुआ एवं ट्रक चालक घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से विदिशा अस्पताल रेफर किया गया है। सांची पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया कर लिया है ।
फरियादी रोहित कुशवाह निवासी भोपाल अपने अशोक लीलैंड लोडिंग पिकअप वाहन से भोपाल से सागर के लिए माल भरने गया था। जो माल डिलीवरी कर वापस लौट रहा था। और सागर से उसने अपनी बुआ को भी साथ में ही गाड़ी में बैठा लिया था। सांची की अग्रवाल एकेडमी स्कूल के पास फोन आने पर साइड में वाहन खड़ा करके बात करने लगा इतने में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक एवं पिकअप दोनों रोड के अलग अलग साइड पलट गए। पिकअप वाहन चालक रोहित और उसकी बुआ सहित ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार जारी है। वहीं सांची पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।