दीवानगंज स्कूल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 4 लोग घायल
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के दीवानगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार परिवार को टक्कर मार दी। जिसमें पति पत्नी सहित 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को भोपाल से सांची के ऐरन गांव मैय्यत में शामिल होने जा रहे परिवार की मोटरसाइकिल को दीवानगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के पास भोपाल विदिशा हाईवे पर विदिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पति पत्नी दोनों बच्चे शायद चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही दीवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से विदिशा जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। बता दें कि परिवार मैय्यत में शामिल होने सांची के एरन गांव जा रहे थे। परिवार के लोग भोपाल के परवाह खिलाने वासी बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग तीन सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें सौ से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।