सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रमुख संपादक IND28.COM

सलामतपुर थाने के बढ़नपुर रेलवे फाटक के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति चलती ट्रेन से गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सलामतपुर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अज्ञात व्यक्ति को डायल हंड्रेड की मदद से सलामतपुर अस्पताल लाया गया। स्तिथि गंभीर होने पर पचास वर्षीय बुज़ुर्ग को 108 एंबुलेंस से विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सलामतपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सलामतपुर रेलवे स्टेशन के बडनपुर रेलवे फाटक के सामने खंबा नंबर 874 /22 डाउन ट्रेक पर अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 50 वर्ष की चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना थाने में स्टेशन मास्टर अनिल कुमार द्वारा फोन पर दी गई। 50 वर्षीय बुज़ुर्ग व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है। मामला जीआरपी का होने के कारण आगे की कार्रवाई जीआरपी पुलिस करेगी।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रमुख संपादक IND28.COM