लामाखेड़ा मोड़ के पास आईशर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की इलाज के दौरान मौत 1 गंभीर घायल
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रमुख संपादक IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 सलामतपुर थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी चौराहा लामाखेड़ा मोड़ पर एक तेज़ रफ़्तार आइशर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हो गए। एक कि ईलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल विदिशा हाइवे के लांबाखेड़ा मोड़ के पास भोपाल से विदिशा जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 40 जेडए 5621को विदिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार आईशर ट्रक क्रमांक एमपी 40 जीए 1426 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार रितिक मालवीय उम्र 22 साल एवं यश निवासी विदिशा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस के द्वारा घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान रितिक मालवीय की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल यश का उपचार किया जा रहा है। सलामतपुर पुलिस ने टक्कर मारने वाले आयशर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्टेट हाइवे को किया जाए 4 लाईन तो हादसों पर लग सकती है लगाम--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर प्रतिदिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व विदिशा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से कई बार की है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। गौरतलब है कि स्टेट हाइवे 18 पर पिछले एक वर्ष में ही लगभग तीन सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें सौ से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सिर्फ बालमपुर घाटी पर ही पिछले 11 महीने में हो 60 घटनाएं हो चुकी हैं। बालमपुर घाटी पर टूटी हुई रेलिंग और सड़क किनारे के गड्डों की वजह से सप्ताह में एक दो हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई वाहन चालक अपनी जान गवां चुके हैं। और कई लोग घायल भी हो चुके हैं।हालांकि कुछ समय पहले घाटी के किनारों के गड्डो में मुरम डालकर उन्हें भर दिया गया है।
इनका कहना है।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहता है। यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन निकलते हैं। जिनकी वजह से आए दिन सड़क पर हादसे हो रहे हैं। अगर हाइवे को 4 लाइन किया जाए तो हादसों में कमी आ सकती है।रघुवीर सिंह मीणा, सरपंच रातातलाई।