शादी समारोह में शामिल होकर विदिशा लोट रहे युवकों की कार को पिकअप चालक ने सामने से मारी टक्कर, 5 लोग घायल
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM
गुरुवार देर रात्रि सलामतपुर में नहर की पुलिया के पास एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन के चालक ने शादी समारोह में शामिल होकर विदिशा लोट रहे युवकों की कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से कार में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए विदिशा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पिकअप चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/23 धारा 279, 337 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात्रि भोपाल से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर एस क्रॉस कार एमपी 04 सीएस 5929 से विदिशा जा रहे राजेश दांगी चालक, ओमप्रकाश दांगी, रणधीर दांगी, रणधीर शर्मा और गोविंद दांगी की कार को विदिशा से भोपाल की और जा रहे पिकअप वाहन एमपी 67 जी 0810 ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए भोपाल विदिशा हाइवे के सलामतपुर नहर के सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार नीचे खेत में जाकर घुस गई। और कार में बैठे पांचों लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। चालक राजेश दांगी का हाथ फेक्चर हो गया है। वहीं अन्य चार लोगों को भी चोटें आईं हैं।
स्टेट हाइवे 18 को किया जाए 4 लाइन----
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर प्रतिदिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व विदिशा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से कई बार की है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। गौरतलब है कि स्टेट हाइवे 18 पर पिछले एक वर्ष में ही लगभग तीन सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें सौ से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सिर्फ बालमपुर घाटी पर ही पिछले 11 महीने में हो 60 घटनाएं हो चुकी हैं। बालमपुर घाटी पर टूटी हुई रेलिंग और सड़क किनारे के गड्डों की वजह से सप्ताह में एक दो हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई वाहन चालक अपनी जान गवां चुके हैं। और कई लोग घायल भी हो चुके हैं।हालांकि कुछ समय पहले घाटी के किनारों के गड्डो में मुरम डालकर उन्हें भर दिया गया है।