बाइक से घर जा रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
अदनान खान सांची रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के त्रिमूर्ति चौराहे पर शुक्रवार रात्रि लगभग आठ बजे एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सांची थाना प्रभारी अमर सिंह निगम ने बताया कि त्रिमूर्ति चौराहे पर तिजालपुर गांव निवासी मोहर सिंह अहिरवार पिता हलकैया अहिरवार उम्र 50 वर्ष को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मोहर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को ज़ब्त कर मृतक के शव को सांची स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी रूम में रखवा दिया है।
आए दिन हो रहे हैं हादसे स्टेट हाइवे 18 को किया जाए 4 लाइन----
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर प्रतिदिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सांची, सलामतपुर, दीवानगंज व विदिशा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से कई बार की है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। गौरतलब है कि स्टेट हाइवे 18 पर पिछले एक वर्ष में ही लगभग तीन सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें सौ से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सिर्फ बालमपुर घाटी पर ही पिछले 11 महीने में हो 60 घटनाएं हो चुकी हैं। बालमपुर घाटी पर टूटी हुई रेलिंग और सड़क किनारे के गड्डों की वजह से सप्ताह में एक दो हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई वाहन चालक अपनी जान गवां चुके हैं। और कई लोग घायल भी हो चुके हैं।हालांकि कुछ समय पहले घाटी के किनारों के गड्डो में मुरम डालकर उन्हें भर दिया गया है।