भोपाल विदिशा रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने अल्टो कार को मारी टक्कर, पुलिस ने किया मामला दर्ज
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM
भोपाल विदिशा नेशनल हाईवे के सांची अग्रवाल एकेडमी के पास एक पिकअप वाहन ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए अल्टो कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अल्टो कार सड़क के नीचे खंती में जा गिरी। और टक्कर मारने वाला पिकअप वाहन भी अल्टो कार के ऊपर जाकर पलट गया। जिससे कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। वो तो गनीमत रही कि अल्टो कार चालक को मामूली चोटें ही आईं। सांची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को थाने में ज़ब्त कर पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। जानकारी अनुसार भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे के अग्रवाल एकेडमी स्कूल के सामने भोपाल से सागर जा रही अल्टो कार एमपी09 सीई 9584 को पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप एमपी04 जीबी 7470 जो किसी अशोक अहिरवार पिता दयाराम अहिरवार निवासी झुग्गी नम्बर 89 एफएम परिसर नेहरू नगर भोपाल के नाम पंजीकृत वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अल्टो कार खंती में जा गिरी और टक्कर मारने वाली बोलेरो पिकअप भी उसके ऊपर गिर गई। जिससे अल्टो पूरी तरह से चपटी होकर छतिग्रस्त हो गई है। हालांकि अल्टो कार चालक इंदौर निवासी विवेक सिंह भदौरिया बाल-बाल बच गए उन्हें मामूली सी चोट आई हैं। सांची थाना प्रभारी अमर सिंह निगम से शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से सागर जा रहा है विवेक सिंह की अल्टो कार को एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे अल्टो कार खंती में जा गिरी और ऊपर से ही बोलोरो पिकअप अल्टो कार के ऊपर गिर गई अल्टो कार चालक को मामूली सी चोट आई है। फरियादी की रिपोर्ट पर बोलेरो पिकअप वाहन चालक पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जाको राखे साईंया मार सके ना कोई---ये कहावत तो सभी लोग काफी समय से सुनते आ रहे हैं।लेकिन यह कहावत इस दुर्घटना वाले मामले में सटीक बैठती है। क्योंकि पिकअप वाहन ने पहले तो अल्टो कार में पीछे से टक्कर मारी फिर उसी अल्टो कार के ऊपर जाकर पलट गई। अल्टो कार इतनी छतिग्रस्त हो गई है कि उसे देखकर कोई भी नही कह सकता है कि इसका चालक इस दुर्घटना में जीवित बचा होगा। वहीं कार चालक विवेक सिंह भदौरिया ने कहा कि जाको राखे साईंया मार सके ना कोई। मुझे तो ऐसा लग रहा था कि अब में नही बचूंगा क्योंकि पिकअप ने मेरी कार में पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी थी कि में कार के साथ ही नीचे खंती में जा गिरा और फिर पिकअप भी मेरी ही कार के ऊपर आकर पलट गई। लेकिन मुझे मामूली खरोंच के अलावा कहीं कोई चोट नही आईं।