हाट बाजार से घर लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से ईट भट्टा मजदूर की मौत, सलामतपुर थाने के गीदगढ़ क्षेत्र का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
बाजार खरीदारी करने गए एक ईंट भट्टा मज़दूर की घर लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ये पूरा मामला सलामतपुर थाने की दीवानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम गीदगढ़ में रविवार को हुआ है। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह अपने स्टॉफ़ हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, हेड कांस्टेबल, सुरेश सिंह, आरक्षक राजू चौहान को लेकर मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त करवाई जो पास में ही एक भट्टे पर मजदूरी करने वाला आलम सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी कुदबाई जिला रायसेन के रूप में शिनाख्त की गई। जो रात भर से घर नहीं पहुंचा था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आलम सिंह शनिवार को बालमपुर हॉट बाजार से लौट रहा था और रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से प्लास्टिक की बोतल में मीठा तेल एवं पॉलिथीन में चिकन मिला है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिनका रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग का मामला कायम किया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।