अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 दीवानगंज के जय गिरिराज गार्डन के सामने सोमवार को एक तेज रफ्तार आईशर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया। पुलिया से टकराते ही मिनी ट्रक का टायर फूट गया और पिछले दोनों पहिए टूट कर अलग हो गए। इस हादसे में मिनी ट्रक के आगे चल रहा एक मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया। दीवानगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गंजबासौदा से भाड़ा भरकर भोपाल जा रहे आईशर मिनी ट्रक क्रमांक डीएल 1 एलएक्स 0204 भोपाल विदिशा हाईवे के जय गिरीराज गार्डन के सामने अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया। मिनी ट्रक के टायर फूटकर दोनों पिछले पहिए अलग हो गए। वहीं सड़क पर ट्रक के आगे चल रहा मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनती रही। सूचना मिलते ही मौके पर दीवानगंज चौकी पुलिस पहुंची और ट्रक को जेसीबी की मदद से साइड में करवाया। तब जाकर कहीं हाईवे पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया।

खटारा बसों व ट्रकों पर आरटीओ विभाग नही करता कार्रवाई-----भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तेज रफ्तार खटारा बसें व ट्रक दौड़ रहै हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस चेक नहीं किया जाता है। ये खटारा बसों व ट्रकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गोर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये खटारा और तेज़ रफ़्तार बसें ट्रक नज़र नही आ रहै हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर या ज़िग-ज़ैग नही रखे गए तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि नगर में शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM