नरखेड़ा गांव में सांप के काटने से 7 वर्षीय बालक की मौत, पुलिस ने पंचनामा बनाकर किया मर्ग कायम

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत ग्राम नरखेड़ा में शुक्रवार के दिन एक बालक को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक बालक जिसका नाम पार्थ कुशवाह पिता रमेश कुशवाह उम्र 7 साल को सांप ने काट लिया है। हालत बिगड़ने पर परिजन दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दीवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल लखपत सिंह रघुवंशी, आरक्षक वर्मा ने पंचनामा तैयार कर मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है। बालक के शव का पोस्टमार्टम दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ एके माथुर द्वारा किया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।