-मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है --कलेक्टर भोपाल

-तहसीलदार हुजूर, SDRF की टीम और प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर राहत कार्य में लगा

 

अदनान खान रायसेन/भोपाल। एडिटर इन चीफ IND28.COM

बालमपुर में तालाब के किनारे मिट्टी का टीला खिसकने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं और भी कई महिलाओं की मिट्टी के नीचे दबे होने की संभावना जताई जा रही है।और भी बड़ सकता है मौतों का आकड़ा। कई महिलाएं गई थी तालाब किनारे मिट्टी भरने।मिट्टी के टीले का एक बड़ा हिस्सा अचानक खिसकने से दबकर हुई दोनों महिलाओं की मौत। सूखी सेवनिया की पुलिस मौके पर पहुँची।मृतक दोनों महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भोपाल अस्पताल भेजे गए।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मिट्टी का टीला हटाकर और महिलाओं की तलाश में जुटी रेस्कू की टीम। मामले की जानकारी लगते ही भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने हुजूर एसडीएम और तहसीलदार को घटना स्थल पर भेजा। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत कार्यों में लगी हुई है। घटना की जांच की कर्रवाई भी जारी है।

बालमपुर भोपाल - रायसेन बॉर्डर का गांव है--- तालाब से 4 महिला मिट्टी खोदने के काम में लगी थी। अचानक मिट्टी धसने पर दो महिला को सुरक्षित निकाला गया और दो महिला की मिट्टी धसने के कारण दबने से मौत हो गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत कार्य में लगी हुई है। तहसीलादार चंद्रशेखर और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर व्यवस्था संभाल रहे है और दुर्घटना के अलग अलग बिंदुओं पर प्राथमिक जांच भी की जा रही है।बचाव और राहत का काम लगातार जारी है ,स्वास्थ विभाग की टीम भी घटना स्थल पर तैनात की गई है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान रायसेन/भोपाल एडिटर इन चीफ IND28.COM