शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की मोटरसाइकिल को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, एक बच्ची सहित 3 लोग घायल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
बुधवार को दोपहर के वक्त सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक तेज़ रफ़्तार लोडिंग पिकअप वाहन से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विदिशा से भोपाल शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार यशवंत रघुवंशी उम्र 45 वर्ष उनकी बेटी और नवासी भी साथ थी। जैसे ही भोपाल विदिशा हाईवे के ग्राम कुल्हाड़िया मोड़ पर पहुंचे भोपाल की ओर से आ रही लोडिंग बोलेरो पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल बोलेरो वाहन में फस कर रह गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग रोड के नीचे गिर गए। जिससे तीनों घायल हो गए। एक्सीडेंट देखकर स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे। तत्काल दीवानगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस दीवानगंज को फोन लगाया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के स्टाफ डॉ सुरेंद्र शाक्य पायलट राहुल शाक्य द्वारा प्राथमिक उपचार के साथ सांची स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। सांची अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। वहीं टक्कर मारने वाली लोडिंग बोलेरो पिकअप वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे नही ले रहे रुकने का नाम---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।