अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रायसेन जिले के सलामतपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की अपने ही घर का टीन शेड सुधारते समय करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बाडी में पचास वर्षीय व्यक्ति जमुना प्रसाद शाक्य अपने घर पर चढ़ी टीन की चादर सही कर रहे थे। अचानक उनमें करंट आ गया। और वह करंट की चपेट में आ गए। यह देख लोगों में चीख-पुकार मच गई। जब तक लोग ने उनको करंट से छुड़ाया जब तक उनकी स्तिथि काफी गंभीर हो गई थी। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल में उनके शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि अभी सलामतपुर थाने में इस बात की जानकारी नहीं दी है। क्योंकि परिजन मृतक को भोपाल ले गए थे और भोपाल में ही पोस्टमार्टम हुआ है। जब भोपाल पुलिस द्वारा यहां जीरो पर कायमी डायरी आएगी तब जाकर थाना पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करता था।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM