बालमपुर घाटी उतरते वक्त ट्रक के ब्रेक फेल, चार वाहनों को लिया चपेट में, 5 लोग गंभीर रूप से घायल 1 महिला की मौत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ। IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 स्थित बालमपुर घाटी पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। और आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार रात्रि के समय देखने को मिला जब भोपाल की ओर से विदिशा की ओर जा रहा एक ट्रक के बालमपुर घाटी उतरते वक्त ब्रेक फेल हो गए। जिसने आगे चल रहे 4 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। दो ट्रकों के बीच में एक कार एक स्कॉर्पियो और एक मोटरसाइकिल आ गई। वहीं ट्रक पलट गया और एक ट्रक खाई में जाकर उतर गया। तो वहीं कार व स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो एवं मोटरसाइकिल सवार एक महिला एक पुरुष और एक स्कार्पियो चालक घायल हो गए। पांचों घायलों को भोपाल रेफर किया गया। इलाज के दौरान एक महिला की मौत भी हो गई। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक्सीडेंट के बाद 2 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।सूचना मिलते ही सूखी सेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची। हाइवे सड़क के बीच में पलटे ट्रक को क्रेन मशीन से साइड में कराया गया।