अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना अंतर्गत खेरुआटोला गांव के पास गुरुवार शुक्रवार की देर रात रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सलामतपुर थाने से चौकी प्रभारी एएसआई बीरबल सिंह, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, साजिद खान, जितेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचें। मृतक के शव को पटरियों के पास से उठाकर  पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई थी कि तीसरी लाइन के खंबा नम्बर 870/15ए व 870/13ए के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। अज्ञात मृतक के शव की शर्ट की जेब से एक पर्ची मिली जिसमें एक मोबाइल नम्बर लिखा था। उस मोबाइल नम्बर पर कॉल किया तो वह मृतक के बड़े भाई खुमान सिंह का निकला। भाई ने शव की पहचान अपने छोटे भाई सुनील सूर्यवंशी पिता खचोरीलाल सूर्यवंशी उम्र लगभग तीस वर्ष निवासी ग्राम बावलिया थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा के रूप में की है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विगत तीन से चार माह से बीमार था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

पत्नी के साथ विदिशा से भोपाल जाने के लिए बस में बैठा था युवक-----खुमान सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई सुनील सूर्यवंशी मानसिक रूप से विछिप्त था। गुरुवार को विदिशा बस स्टैंड से भोपाल जाने के लिए अपनी पत्नी के साथ बस में बैठा था। लेकिन वह सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे पर ही उतर गया और पत्नी से बोला कि तुम जाओ में आता हूँ। फिर पता नही वह रेलवे ट्रेक तक कैसे पहुंच गया। सुनील तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके 2 बच्चे भी हैं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM