स्कूल से पढाकर संकुल केंद्र जा रही महिला शिक्षक को सांची के गुलगांव चौराहे पर ट्रक ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
शनिवार को सूखा करार शासकीय स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षक अपूर्वा चौहान स्कूल से पढाकर हीरो मेस्ट्रो स्कूटर एमपी04 एमएच 6640 से संकुल केंद्र सांची आ रही थी। तभी गुलगांव की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक एमपी 09 एचजी 4681 ने सांची के गुलगांव चौराहे पर टक्कर मार दी। जिससे महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सांची पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार अपूर्वा चौहान नागोरी निवासी भाजपा नेता जवाहरसिंह चौहान की पुत्री थीं। जो वर्तमान में विदिशा में रहती थीं और सांची के पास सूखाकरार के सरकारी स्कूल की पदस्थ थीं।स्कूल से पढाकर लौट रही थी तभी गुलगांव चौराहे पर गुलगांव की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका की घटनास्थल पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने सांची अस्पताल में मृतका के के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।