-सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान के ऊपर उसके ही कर्मचारी ने पैसों के लेन देन के चलते हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया। कर्मचारी का इतने से ही दिल नही भरा तो उसने घायल किसान को एक कमरें में बंद कर उसकी कार लेकर फरार हो गया। सलामतपुर पुलिस ने आरोपी गोलू पाल निवासी इमलिया थाना कोतवाली रायसेन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/23 धारा 324, 342, 506 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुड़ियाखेड़ा गांव में किसान पूरन सिंह लोधी पिता धन्नालाल लोधी उम्र 85 वर्ष ने अपने खेत की रखवाली व खाना बनाने के लिए 8 दिन पहले ही गोलू पाल को रखा था। गोलू पाल शराब के नशे में पूरन लोधी से रुपयों की मांग करने लगा। जब पूरन ने गोलू को शराब के नशे में होने के चलते मना किया और सुबह रुपये देने का बोला तो इस बात से गुस्सा होकर गोलू ने चाकू उठाकर पूरन लोधी पर हमला कर दिया। हमले से पूरन लोधी के अंगूठे में चोट लग गई। फिर आरोपी का जब इतने से भी  दिल नही भरा तो उसने किसान को कमरे में बंद किया और उसकी मारुति स्विफ्ट कार एमपी04 सीए 8913 लेकर फरार हो गया। आरोपी की तलाश जारी है। शीघ्र ही आरोपी गोलू पाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM