स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी हाइवे के गड्डों में गिरकर घायल
-इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहिया गड्ढे में जाने से हुआ हादसा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के गड्डों की वजह से फिर एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। बार बार शिकायतों के बाद भी एमपीआरडीसी विभाग हाइवे 18 की मरम्मत का कार्य नही कर रहा है। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में भोपाल विदिशा हाइवे 18 मुख्यमार्ग पर सलामतपुर स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू कर्मचारी गोपाल शर्मा पिता पुनितराम शर्मा निवासी डंडापुरा विदिशा जो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से घर से अस्पताल की और आ रहे थे। तभी सुकासेन मार्ग के सामने गड्ढों में स्कूटर का अगला पहिया जाने के कारण स्लिप होकर गिर गए। दुर्घटना ने उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर छतिग्रस्त होने के साथ ही उन्हें सिर, हाथ व गले में चोटें आईं हैं। स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी डॉ रवि राठौर और जेपी शर्मा ने घायल का उपचार कर विदिशा रवाना किया।
स्थानीय रहवासियों की मांग की स्टेट हाइवे को किया जाए 4 लाईन---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।