अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

गुरुवार को भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दो शिक्षक एक्टिवा स्कूटर से सांची से खोहा गांव के स्कूल जा रहे थे तभी रास्ते मे आमखेड़ा पेट्रोल टैंक के पास चलती हुई एक्टिवा में आग लग गई। वो तो गनीमत रही कि दोनो शिक्षक सुरेश मेहरा और मोर सिंह राजपूत ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन हादसे में एक्टिवा पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM