स्कूल बस यात्री बस में पीछे से घुसी, कोई हताहत नही
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के दीवानगंज फैक्ट्री चौराहे पर इंदौर शोरूम से डिलीवरी देने जा रही नई स्कूल बस यात्री बस में पीछे से घुस गई।हालांकि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। वहीं दोनों ही बस के चालकों की आपसी सहमति से किसी ने भी पुलिस चौकी में रिपोर्ट नहीं लिखवाई है। जानकारी के मुताबिक इंदौर शोरूम से डिलीवरी देने स्कूल बस काशी जा रही थी। तभी दीवानगंज फैक्ट्री चौराहे पर यात्री बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे स्कूल की बस पीछे से घुस गई।