कार को टक्कर मारने वाले आईशर ट्रक को पुलिस ने उज्जैन से किया ज़ब्त
-2 महीने तक खंगाले सीसीटीवी फुटेज तब बरामद हुआ मिनी ट्रक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
दो महीने पहले थाना क्षेत्र में एक कार को टक्कर मारकर आशयर मिनी ट्रक मौके से फरार हो गया था। सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालकर व मुखबिरों की एक्टिव करके दो महीने के अंदर ही मिनी ट्रक को उज्जैन से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि थाना अंतर्गत भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर 25 सितंबर की रात्रि 10 बजे भोपाल से अपने घर विदिशा जा रहे कार चालक फरियादी विवेक बक्शी पिता बसंत बक्शी उम्र 45 वर्ष निवासी दुर्गा नगर विदिशा की कार को आईशर ट्रक ने टक्कर मार दी थी और आईशर ट्रक मौके से फरार हो गया था। वहीं फरियादी विवेक बख्शी की रिपोर्ट पर आईशर ट्रक एमपी13 जीबी 0827 के चालक पर लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाने को लेकर धारा 279 के तहत मामला दर्जकर ट्रक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस संबंध में दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में पुलिस एसडीओपी एवं सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर एक्सीडेंट करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही थी। सूचना तंत्र एवं टोल टैक्स के सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को उज्जैन से ज़ब्त किया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है। ट्रक को पकड़ने में हेड कांस्टेबल दिलीप रघुवंशी, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील लोधी, लखपत सिंह रघुवंशी की अहम भूमिका रही है।