भोपाल विदिशा हाईवे 18 मुड़ियाखेड़ा जोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दो लोग घायल।
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रविवार को दोपहर के वक्त भोपाल से विदिशा की ओर जा रही मोटरसाइकिल भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के मुड़ियाखेड़ा जोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। सूचना मिलते ही सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हेड कांस्टेबल लखपत सिंह रघुवंशी एवं सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर के वक्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे जिनका नाम पता पूछने पर नंदू विश्वकर्मा और बृजेश विश्वकर्मा निवासी विदिशा होना बताया। दोनों व्यक्ति भोपाल से अपने घर विदिशा की ओर जा रहे थे। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जिनका उपचार अस्पताल में किया गया।