-अनियंत्रित कार ने गुमठी में चाय पी रहे लोगों को भी उड़ाया

अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन विदिशा मार्ग पर गुरुवार के दिन जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम कटारिया के सामने तेज रफ्तार एंडेवर कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुये गुमठी में चाय पी रहे लोगों को उड़ा दिया। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। पांच घायलों को बेहद नाजुक हालात में भोपाल रेफर किया है। जहां पर ईलाज के दौरान 3 की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भीषण था कि पहले एंडेवर कार ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे सभी चारों के पैर कटकर शरीर से अलग होकर दूर गिर गए।इसके बाद एंडेवर कार असंतुलित होकर सड़क किनारे बनी गुमठी में चाय पी रहे लोगों पर कहर बरपाती हुई दूर खंती में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल दो बच्चियों सहित 9 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से पांच लोगों की हालत बेहद नाजुक होने पर भोपाल रेफर किया गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा की इतना भीषण हादसा पहले कभी नहीं देखा।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद अति गंभीर पांच लोगों को भोपाल रेफर किया गया है। तो वहीं चार लोगों का रायसेन जिला अस्पताल में इलाज जारी है। दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या अब तीन हो गई है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM