रायसेन में NH 45 पर हादसा: ट्राले में पीछे से टकराया आयशर ट्रक, ड्रायवर की मौत
अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रविवार सुबह रायसेन में एक हादसा हो गया। इस हादसे में भोपाल जबलपुर NH-45 पर आगे चल रहे एक ट्राले में पीछे से आयशर ट्रक घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि आयशर ट्रक चालक की दबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र खरगोन के पास सुबह 8 बजे की है। सूचना मिलते ही बरेली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से आयशर ट्रक को पीछे खींचकर मृतक ट्रक चालक को बाहर निकाला और बरेली अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रक भोपाल से जबलपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अभी मृतक आयशर ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि ट्राले का चालक फरार हो गया।