नसीम अली दीवानगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

मंगलवार को भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 दीवानगंज के समीप बालमपुर घाटी पर टीकमगढ़ से गेहूं भरकर देवास जा रहा ट्रक बालमपुर घाटी चढ़ते वक्त ब्रेक फेल होने से खाई में जाकर पलट गया। ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक टीकमगढ़ से गेहूं भरकर देवास जा रहा था जो भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 बालमपुर घाटी चढ़ते वक्त ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और ट्रक खाई में जाकर पलट गया। यह तो अच्छा रहा कि समय रहते ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली और एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बाल बाल बची। बता दें की बालमपुर घाटी पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : नसीम अली दीवानगंज रायसेन।