-भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 कुल्हाड़ियां पेट्रोल टैंक के सामने हुआ एक्सीडेंट

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार दोपहर लगभग 4:30 बजे सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा हाइवे 18 कुलहाड़िया पेट्रोल पंप के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने भोपाल की और जा रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज चौकी पुलिस ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। दीवानगंज 108 एंबुलेंस के डॉक्टर सुरेंद्र शाक्य, पायलट नरेंद्र अहिरवार द्वारा प्राथमिक उपचार के साथ सांची अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में घायल युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण उम्र 30 साल निवासी आमखेड़ा जिला रायसेन ने दो दिन पहले ही नई मोटरसाइकिल खरीदी थी जो मात्र 90 किलोमीटर चली थी। भोपाल की ओर जा रहा था तभी भोपाल विदिशा हाईवे कुलहड़िया पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से सांची अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम सांची अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और ट्रक एमपी35 एचए 0483 को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए रहवासियों ने हाइवे को 4 लाईन करने की मांग की--- भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, सांची, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस भी इस सड़क को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि एनएच 146 और स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर, सांची व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM