अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलटी कार, चालक युवक को आई मामूली सी चोट
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार को सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के पास सेमरा मार्ग पर सेमरा गांव से कुलहाड़िया पेट्रोल टैंक आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। वो तो गनीमत रही कि कार चला रहे युवक को मामूली सी चोट आई हैं। जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की छुट्टी कर दी गई है। वहीं कार जिस तरह से पलटी खाई थी एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। दुर्घटना में कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। कार देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इसको चलाने वाले को चालक को कोई चोट नही आई होगी।
आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए रहवासियों ने हाइवे को 4 लाईन करने की मांग की--- भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, सांची, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस भी इस सड़क को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि एनएच 146 और स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर, सांची व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।