सांची NH146 बाईपास के पास आंधी तूफान से कार पर गिरा स्वागत द्वार बोर्ड, बाल बाल बचे कार सवार
-आधे घंटे तक एनएच पर लगा जाम, राहगीरों की मदद से हटाया स्वागत द्वार का बोर्ड
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार को दोपहर तीन बजे के लगभग तेज़ हवा आंधी चलने की वजह से भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 पर एक लोहे का बड़ा स्वागत द्वार का बोर्ड चलती हुई कार पर गिर गया। वो तो गनीमत रही कि कार में बैठे लोग बाल बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान नेशनल हाइवे हाईवे पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगने से वाहनों की लंबी लाईन लग गई। इस जाम में भोपाल और विदिशा की और जाने वाले वाहन फंस गए। राहगीरों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद लोहे के बोर्ड को रोड से उठाकर साइड में किया गया। तब कहीं जाकर हाइवे पर यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ। वहीं हादसे में हुंडई की वरना एमपी04 केजी 3053 कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोहे के स्वागत बोर्ड का इस तरह से सड़क पर गिरना उसके घटिया निर्माण को दर्शाता है। इस मामले में प्रशासन को गंभीरता के साथ ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करना चाहिए। गौरतलब है कि रायसेन जिले में पिछले 3 दिन से मौसम बदल गया है। क्षेत्र में हवा तूफान के साथ रुक रुककर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से खुले में पड़े हुए गेंहू को बहुत नुकसान हो रहा है।