अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सत्ती में रोड निर्माण के लिए गिट्टी की चूरी लेकर केमखेड़ी गांव जा रहा डंपर रोड किनारे पानी निकासी के लिए पंचायत द्वारा खोदी गई नाली में पहिया आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बिजली का खंभा टूटकर धराशायी हो गया। खंभा टूटने से गांव की बिजली गुल हो गई।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दो बकरियां भी उसी जगह पर बंधी थी जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। डंपर के नीचे दबने का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम केमखेड़ी में रोड का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिससे ग्राम सत्ती से होकर भारी डंपर निकलते हैं। उसी की वजह से पूरा सीसी रोड खराब हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से ऐसे ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। क्योंकि ओवरलोड डंपरों की वजह से पूरा रोड खराब हो रहा है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM