NH पर दुर्घटना में घायल हुए 2 युवकों को तड़पता देख नायब तहसीलदार ने दिखाई मानवता 108 से पहुंचाया अस्पताल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार को शाम 6 बजे के आसपास भोपाल विदिशा हाईवे पर तहसील कार्यालय के सामने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं भीड़ देख सांची नायब तहसीलदार नियति साहू मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। नायब तहसीलदार नियति साहू ने मानवता दिखाते हुए दुर्घटना में घायल हुए युवकों को राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस में रखवाया। 108 के पायलट तारिक खान द्वारा सांची अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया। जहां उपचार जारी है। वहीं सूचना मिलते ही सांची पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र एवं गोलू दोनों निवासी सीहोर के बताए जा रहे हैं जो मोटरसाइकिल से किसी काम से विदिशा की ओर जा रहे थे इस दौरान भोपाल विदिशा नेशनल हाईवे सांची तहसील कार्यालय के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे यह दोनों घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।