NH 146 पग्नेश्वर सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में यूरिया से भरा ट्रक पलटा
-समय रहते ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, हो सकता था बड़ा हादसा
-मवेशियों के कारण आए दिन हो रहे हैं हादसे, ज़िम्मेदार बेखबर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। और ज़िम्मेदार अधिकारी बेखबर बैठे हुए हैं। जिसकी वजह से कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को देखने को मिला। जहां एक ट्रक मंडीदीप से यूरिया खाद लेकर विदिशा जा रहा था तभी एनएच 146 पग्नेश्वर के पास सड़क पर बैठे हुए मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने टर्न लिया जिससे ट्रक की कमानी टूट गई और ट्रक अनियंत्रित होकर झोल खाकर पलट गया। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई है। वहीं दूसरे ट्रक में यूरिया खाद भर कर ट्रक को खाली किया गया। और क्रेन मशीन की मदद से ट्रक को सिद्ध किया गया है।
3 दिन पहले ही मवेशी से टकरा कर हुई है युवक की मौत--3 दिन पहके ही चार दोस्त घर से पार्टी मनाने बेरखेड़ी चौराहा आए थे। ये चार दोस्त एक ही मोटरसाइकिल एमपी40 ज़ेडसी 3496 पर सवार थे। वापस घर जाते समय हलाली डेम के रास्ते में सड़क पर बैठे मवेशी से मोटरसाइकिल टकरा गई। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल चला रहे करण राउत आदिवासी पिता जालम सिंह आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरिया अजित करारिया जिला विदिशा को 108 एम्बुलेंस से सांची अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर बैठे तीन अन्य युवक मोहित, आकाश और विकास घायल हो गए। जिनका उपचार सांची के सिविल अस्पताल में हुआ था।