-सलामतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

-मोटरसाइकिल चालक टक्कर मारकर मौके से फरार

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार दोपहर के समय एक मोटरसाइकिल चालक ने सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से तीन लोग घायल हो गए। सलामतपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को सांची के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर के समय भरतीपुर मादा मार्ग पर एक मोटरसाइकिल चालक ने दूसरी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में भगवंतपुर कॉलोनी जा रहे दीपक पिता नारायण सिंह अहिरवार, पूजा अहिरवार एवं चार माह की एक बच्ची घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सलामतपुर थाना पुलिस की हंड्रेड डायल टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक रंजीत धाकड़ और पायलट मुकेश विश्वकर्मा ने तुरंत घायलों को सांची सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की कार्यवाही कर रही है।

तेज़ रफ़्तार के चलते बढ़ रहे हैं हादसे---मेंन हाइवे नही होने के बाद भी अंदर गांवों के रोड पर आए दिन हो रहे हादसों में वाहनों की तेज रफ्तार बड़ा कारण है। वाहन चालक ग्रामीण सड़को पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी नही करते हैं। इसलिए दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को हुए हादसे में भी तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण बताई जा रही है। शासन प्रशासन को इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28