धान बेचने रायसेन जा रहे लोडिंग ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, ऑटो छतिग्रस्त
-सलामतपुर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर चिन्मय वेयरहाउस के सामने धान बेचने रायसेन मंडी जा रहे लोडिंग ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वो तो गनीमत रही कि ऑटो चालक को चोट नहीं आईं वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 21 नवंबर की रात्रि निकेश राजपूत पिता कमल सिंह राजपूत निवासी ग्राम पीपलखेडा बैरसिया जिला भोपाल अपनी सुप्रो महिंद्रा लोडिंग गाड़ी एमपी04 एलडी 4210 से लाखन सिंह राजपूत की धान भरकर बेचने रायसेन मंडी जा रहा था। जैसे ही वह भोपाल विदिशा रोड स्तिथ चिन्मय वेयर हाउस के सामने पंहुचा तो सलामतपुर की तरफ से आ रहे ट्रक एमपी 34 जी 1072 द्वारा तेजी वह लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर लोडिंग ऑटो में ड्राइवर तरफ से टक्कर मार दी। जिससे फरियादी निकेश राजपूत का लोडिंग ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार को फरियादी की रिपोर्ट सलामतपुर में धारा 281, 324 (4) बीएनएस का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इनका कहना है।
चिन्मय वेयरहाउस के सामने धान बेचने रायसेन मंडी जा रहे लोडिंग ऑटो में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।