ट्रक चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से कार ट्रक में घुसी, बाल बाल बचे कार सवार
-सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक किया ज़ब्त
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 सड़क पर तेज़ रफ़्तार के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है। ऐसा ही एक मामला बीती रात हाइवे 18 पर विधायक आतिफ अकील के फार्म हाउस के सामने हुआ है जिसमें एक ट्रक एमपी 04 जीबी 5890 का चालक जो लापरवाही व तेज़ रफ़्तार से ट्रक को चला रहा था। और अचानक ट्रक के ब्रेक लगा दिए जिसकी वजह से विदिशा से भोपाल अपनी इको कार एमपी04 जेडएन 6616 से जा रहे ब्रजेश दांगी ट्रक में पीछे से घुस गए। वो तो गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ब्रजेश दांगी की इको कार ज़रूर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सलामतपुर पुलिस ने ट्रक चालक मनोज मेहरा पिता लालाराम मेहरा निवासी कमापार सांची के विरूद्ध धारा 281, 324(4) बीएनएस का मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले को विवेचना में लिया है। वहीं ट्रक एमपी04 जीबी 5890 भोपाल गांधीनगर निवासी रामकुमार दुबे का होना बताया जा रहा है।
शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
थाना क्षेत्र में भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही ईको कार ट्रक में घुस गई और क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक ज़ब्त कर लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।