भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 के ढोलाघाट पर दो कारों की टक्कर, एक महिला घायल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार शाम करीब 5 बजे भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर दीवानगंज ढोलाघाट हनुमान मंदिर के सामने दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला को मामूली चोटें आई हैं।जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार एमपी 04 ज़ेडवी 2889 चालक महेंद्र सिंह मीणा बाला बरखेड़ा गांव, जिला विदिशा से दीवानगंज डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान, भोपाल की ओर से आ रही सुजुकी अर्टिका एमपी 15 सीबी 3227 कार ने उनकी ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही दीवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को ले आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और आगे की कार्यवाही जारी है।
शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।