भोपाल विदिशा हाइवे पर ट्रैक्टर कार की टक्कर से आधे घंटे लगा जाम
-हाइवे के दोनों और लगी 1 किलोमीटर लंबी लाईन
-सलामतपुर पुलिस और स्थानीय रहवासियों की मदद से सड़क से हटाया ट्रैक्टर, तब खुला जाम
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे के सलामतपुर द्वारकाधीश मंदिर के पास एक क्रूज़र ट्रैक्टर होकर सड़क के बीचों बीच खड़ा हो गया। और इसी वजह से भोपाल विदिशा हाइवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई। स्थानीय रहवासियों और पुलिस की मदद से ट्रैक्टर को सुधारकर सड़क से हटाया गया। जानकारी अनुसार क्रूज़र कार एमपी04 जेडएल 4154 में लालघाटी भोपाल से एक परिवार सांची स्तूप घूमने जा रहा था। रास्ते में सलामतपुर के द्वारकाधीश मंदिर के पास स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली एमपी05 एजी 5256 में सामने से टकरा गई। जिसकी वजह से ट्रैक्टर का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया। और हाइवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। ट्रैक्टर मालिक किसान सलामतपुर मंडी में धान बेचकर पथरिया खामखेड़ा वापस जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। वो तो गनीमत रही कि किसी को भी कोई चोट वगैरह नही आई। वहीं बताया जा रहा कि दोनों वाहन चालकों ने आपसी समझौता कर लिया है।
नए साल के कारण हाइवे पर रहा अत्यधिक दबाब--नए साल के पहले दिन की वजह से भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहा। इसी वजह से दुर्घटना होने पर भोपाल से विदिशा और विदिशा से भोपाल की और जाने वाले वाहनों की एक किलोमीटर लंबी लाइने लग गई। जो लगभग आधे घंटे तक लगी रहीं। पुलिस और स्थानीय रहवासियों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सड़क से हटाया गया तब कहीं जाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।
शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।