वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

मंगलवार को दोपहर उस समय काछीकानाखेडा गांव के सामने दुर्घटना घट गई जब विदिशा से अपनी रिश्तेदारी मे पहुंच रहे दम्पत्ति को एक तेज रफ्तार कार ने वाइक मे‌ पिछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा पति एवं बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया ।इस भयावह दुर्घटना से ग्रामीणों मे रोष बढ गया तथा चक्काजाम की स्थिति बन गई। अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू ने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी। मंगलवार दोपहर वाइक सवार दम्पत्ति सुन्दर कुश्वाह निवासी विदिशा अपनी वाइक क्र एमपी 40 जेड 0 1549 से अपने रिश्तेदार के जहां काछीकानाखेडा गांव जा रहे थे तथा  अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे  तभी सडक पर तेज रफ्तार i20 कार क्र एमपी 67 जेडबी 1163 ने भोपाल की ओर से आते हुए तेज रफ्तार से वाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइक पर बैठी उसकी पत्नी पूनम कुशवाहा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सात वर्षीय बच्ची अंशु तथा पति सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना होते ही गाँव की भीड इकट्ठा हो गई लोगो ने सांची अस्पताल एम्बुलेंस को फोन किया परन्तु सांची अस्पताल के बिगडे ढर्रे के चलते मात्र दो किमी दूर घटना स्थल पर एम्बुलेंस पौन घंटे तक पहुंच नहीं सकी ।इससे नाराज ग्रामीणों ने गांव पर तो हंगामा किया ही साथ ही इस अव्यवस्था को लेकर रोष प्रकट किया एवं अस्पताल में भी हंगामा हुआ ।तथा गांव वाले गतिअवरोधक की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई सूचना मिलने ही अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू मौके पर पहुंच गई तथा ग्रामीणों को समझाइश दी एवं कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर गांव वाले शांत हुए गंभीर घायल पिता पुत्री को सांची अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रिफर कर दिया गया ।ऐसा नहीं है कि यह घटना पहली हो इसके पहले भी अनेक घटनाएं इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधीगति से दौडने वाले वाहनों से घट चुकी हैं तथा लंबे समय से इस मार्ग पर व्यसतम क्षेत्र में गतिअवरोधक की मांग की जाती रही परन्तु न तो राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग न ही जिला प्रशासन की आंख ही खुल सकी जिसका खामियाजा लोगो को अपनी जान गंवाकर चुकाने पर मजबूर होना पड रहा है ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र