भोपाल विदिशा एनएच हाइवे पर तेज़ रफ्तार इनोवा ने बाईक को मारी टक्कर, युवक घायल
-नेशनल हाइवे 146 और हाइवे 18 पर तेज़ रफ़्तार के चलते रोज़ हो रहे हैं हादसे, नही होती कार्रवाई
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 सांची मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। युवक भोपाल से अपने घर ग्राम मांची जा रहा था, जबकि एमपी15 जेडए 2600 इनोवा कार सागर से भोपाल की ओर जा रही थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उसे सांची सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए विदिशा रेफर कर दिया गया। वहीं सांची थाना पुलिस ने दुर्घटना के बाद इनोवा कार को ज़ब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
तेज़ रफ़्तार वाहनों पर रायसेन यातायात विभाग नही करता कार्रवाई---भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 और नेशनल हाइवे 146 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बसें और अन्य छोटे बड़े वाहन नियम विरुद्ध दौड़ रही हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस या परमिट चेक नहीं किया जाता है। इन बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये तेज़ रफ़्तार वाहन और लंबी दूरी की बसें नज़र नही आ रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही ऐसी बसों पर कार्रवाई नही की गई तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी।स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि इन बसों पर नियंत्रण किया जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिदिन नेशनल हाइवे से निकलती हैं लगभग 100 बसें--
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 और नेशनल हाइवे 146 पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहता है। यहां से प्रतिदिन लगभग सौ बसें निकलती हैं जो विदिशा, रीवा, टीकमगढ़,छतरपुर, सागर ,बीना ललितपुर , झाँसी से इंदौर जाने वाली चार्टेड बसें तो अंधी रफ़्तार से चलती ही हैं। इसके साथ ही भोपाल से विदिशा रायसेन चलने वाली बसें, डम्फर ईंट, ढोने बाली 407 , डीजल टेंकर अंधी रफ़्तार से चलते हैं। जिससे इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं। और यातायात विभाग इन वाहनों से सिर्फ चौध वसूली कर अपनी डियूटी पूरी कर लेता है। शासन प्रशासन को शीघ्र इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए।