पत्नी को ससुराल लेने जा रहे युवक को कंटेनर ने सामने से मारी टक्कर, सिर में आईं चोटें, विदिशा रेफर
-भोपाल विदिशा हाइवे के सलामतपुर में स्टेट बैंक के पास देर रात हुआ हादसा
-मौके से फरार हुए कंटेनर ड्रायवर को पुलिस ने पीछा कर ढकना से किया गिरफ्तार
-घायल युवक को सांची अस्पताल से विदिशा किया रेफर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार रात्रि लगभग 11 बजे भोपाल विदिशा हाइवे 18 के सलामतपुर में एक तेज़ रफ़्तार कंटेनर के चालक ने मोटरसाइकिल सवार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल चालक के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं हैं। घायल का प्राथमिक उपचार सांची सिविल अस्पताल में कराने के बाद युवक को विदिशा मेंडिकल कॉलेज रेफर किया है। वहीं घटना को अंजाम देकर मौके से भागे कंटेनर चालक को पुलिस ने ढकना से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात स्टेट बैंक के पास उज्जैन से कुरकुरे भरकर दमोह ले जा रहे कंटेनर एमपी13 जीए 8909 के चालक ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमपी 38 एमएन 6139 में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल चला रहे युवक नीतेश जाटव पिता रतनलाल जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी सुल्तानपुर को सिर व सीने में गंभीर चोटें आ गईं। नीतेश अपनी पत्नी को लेने ससुराल नीनोद गांव जा रहा था। पुलिस ने आरोपी कंटेनर ड्रायवर इमरान उद्दीन पिता बशीरुद्दीन निवासी पान बिहान तहसील घटिया जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर धारा 281, 125 ए बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं ज़ब्त कंटेनर उज्जैन जिले की स्कूल टाइम कंपनी का बताया जा रहा है।
शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
स्टेट बैंक के पास तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल जा रहे युवक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे चालक का सिर फट गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को विदिशा रेफर किया गया है। और मौके से फरार हुए कंटेनर ड्रायवर को घेराबंदी कर ढकना से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
हाइवे 18 पर त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, कुल्हाड़िया, दीवानगंज, बालमपुर और भानपुर भोपाल तक 40 किलोमीटर क्षेत्र में गहरे गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इनकी वजह से आए दिन हाइवे पर हादसे हो रहे हैं। कुछ हादसों में तो चालक अपनी जान भी गवां चुके हैं। बावजूद इसके एमपीआरडीसी विभाग का इस और ध्यान ना देना उनकी लापरवाही को उजागर करता है।
मूलचंद यादव, पूर्व सरपंच ग्रा.पं. सुनारी सलामतपुर।
भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे 18 सड़क मार्ग पर छोटे बड़े हज़ारों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं। कई जगह सड़क के दोनों और व बीच में बड़े बड़े गड्ढे होने के साथ ही साइडों की डामर भी धसक गई है। इनमें बाइक का टायर फ़स जाता है। जिसकी वजह से चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं हाइवे पर टोल टैक्स वसूलने के बाद भी इन गहरे गड्ढों की और ध्यान नही दिया जा रहा है। अगर शीघ्र ही सड़क का पेचवर्क नही किया गया तो धरना आंदोलन किया जाएगा
दीपक अहिरवार, स्थानीय रहवासी सलामतपुर।