दीवानगंज में तेज रफ्तार कार और हार्वेस्टर में आमने-सामने भिड़ंत, 3 घायल

-विदिशा से टूर्नामेंट में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे कार सवार युवक
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे की घटना
-स्थानीय रहवासियों ने की हाइवे 18 को 4 लेन करने की मांग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
विदिशा-भोपाल स्टेट हाईवे 18 पर पुरानी दीवानगंज पुलिस चौकी के पास रविवार सुबह लगभग 6 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार और हार्वेस्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में सवार अन्य दो लोग बाल-बाल बच गए। एयरबैग खुलने से कार सवार युवाओं की जान बच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस ने तुरंत घायलों को सांची सिविल अस्पताल भेजा। घायलों में साहिल पिता जावेद उम्र 22 वर्ष निवासी मकोड़िया थाना छिपरा जिला इंदौर, साहिल पिता यूसुफ उम्र 23 वर्ष निवासी तुमनी थाना छिपरा जिला इंदौर और अरबाज पिता शरीफ उम्र 21 वर्ष निवासी मंडला थाना सावेर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार एमपी 09 एएच 2861 में सवार पांचों लोग, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, इंदौर निवासी हैं। वे विदिशा में आयोजित ट्रेक्टर टोचिंग टूर्नामेंट में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था।प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ है। तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते यह टक्कर हुई, जिससे हार्वेस्टर का पहिया भी टेढ़ा हो गया है।विदिशा-भोपाल रोड दो लेन होने के कारण आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क को चौड़ी कर चार लेन का किया जाना चाहिए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। वर्षों से इस मांग को लेकर लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
तेज़ रफ़्तार वाहनों पर रायसेन यातायात विभाग नही करता कार्रवाई---भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 और नेशनल हाइवे 146 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बसें और अन्य छोटे बड़े वाहन नियम विरुद्ध दौड़ रही हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस या परमिट चेक नहीं किया जाता है। इन यात्री बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये तेज़ रफ़्तार वाहन, लंबी दूरी की बसें और भोपाल विदिशा जाने वाली यात्री बसें नज़र नही आ रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही ऐसी बसों पर कार्रवाई नही की गई तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी।स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि इन बसों पर नियंत्रण किया जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
स्थानीय रहवासियों की मांग शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के दीवानगंज में पुरानी चौकी के सामने कार और हार्वेस्टर की टक्कर हो गई है।कार में सवार कुछ युवकों को चोटें आईं हैं। मामले को जांच में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।