ड्रायवर को झपकी आने से अनियंत्रित हुआ मिनी ट्रक, रेलिंग तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ा

-सांची सलामतपुर दीवानगंज में वाहनों की तेज रफ्तार के चलते रोज़ हो रहे हैं हादसे
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची नगर में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे एनएच 146 पर एक बड़ा हादसा टल गया। जब भोपाल से विदिशा की और जा रहा टाटा 407 मिनी ट्रक डीएल1 एलआर 3526 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया। मिनी ट्रक रेलिंग को तोड़ता हुआ सड़क के दूसरे छोर पर फुटपाथ तक पहुंच गया। गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित रहे और किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, टक्कर के कारण ट्रक और सड़क किनारे लगी रेलिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि नेशनल हाइवे 146 पर सुंदरता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के किनारे रेलिंग लगाई गई है। मगर यह पहली बार नहीं है जब किसी वाहन ने इन रेलिंग को नुकसान पहुंचाया हो। स्थानीय लोगों के अनुसार, आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं, जिससे रेलिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
सांची नगर की सीमा में लगी रेलिंग ले रही है लोगों की जान--नगर तथा आसपास के क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर हर व्यक्ति चिंतन कर रहा है आखिर इन सड़क हादसों को रोकने के लिए क्या किया जाए। जिससे सड़क हादसों में अपनी जान गवाने वाले लोगों को बचाया जा सके। इन सड़क हादसों की वजह एक नहीं है ऐसे कई कारण है और बड़े वाहन चालकों की लापरवाही है जो भोले भाले लोगों को परिवार से बिछड़ने को मजबूर कर रही है।बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में 5 सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई है। नेशनल हाइवे 146 हो या हाइवे 18 सड़क पर वाहनों से चलने वाला कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है छोटे वाहन चालक बड़े वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं बढ़ते सड़क हादसों को लेकर नगर के लोग चिंता में है। बात यदि नगर की सीमा की जाए तो नेशनल हाइवे 146 पर होटल संबोधि से लेकर जैन होटल तक सड़क की दोनों तरफ जो रेलिंग लगाई गई है वह हमेशा से ही लोगों की जान ले रही है। सड़क निर्माण के समय जब यह रेलिंग लगाई जा रही थी उसे समय भी नगर के लोगों ने विरोध किया था लेकिन शासन के नियम के वजह से नगर के लोगों की नहीं सुनी गई रेलिंग के कारण रोज कोई ना कोई हादसा नगर की सीमा में होता है और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी जान गंवाना पड़ती है। यदि समय रहते इन सड़क हादसों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे के परिणाम और घातक होंगे वर्तमान में नगर के लोग रेलिंग को हटाने की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
महानगरों में हटाया जा चुका है कॉरिडोर-- लोगों की जानकारी के लिए यह बताना भी आवश्यक है की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में मेन सड़क से कॉरिडोर लोहे की रेलिंग हटा दी गई है इसकी मुख्य वजह भी सड़क दुर्घटनाएं थी मध्य प्रदेश शासन ने घटनाओं को अपने संज्ञान में लेकर यह कार्यवाही की है। वहीं ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधियों के कहना है कि नगर में लगी रेलिंग को हटाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं शीघ्र ही एक प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाएगा जिसमें रेलिंग हटाने की मांग प्रमुखता से की जाएगी। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह पटेल सनी भैया का कहना है कि नगर की सीमा में लगी लोहे की रेलिंग हटाना चाहिए यदि हटाई जाती है तो ऐसी स्थिति में सड़क हादसों में कमी आ सकती है। इसी तरह की मांग नगर के अनेक संगठन प्रमुखों ने भी जिला प्रशासन से की है।