मवेशी को बचाने के चक्कर में किराने के समान से भरा हुआ आयशर ट्रक पलटा, ड्रायवर ने कूदकर बचाई जान

-सलामतपुर थाने के भोपाल विदिशा हाइवे 18 पर सोजना गांव की घटना
-हाइवे 18 पर जगह जगह बैठे मवेशी बन रहे हैं दुर्घटना का कारण
-अधिकारी नही कर रहे सुनवाई, बड़े हादसे के इंतज़ार में बैठे हैं ज़िम्मेदार
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल विदिशा हाइवे 18 पर सोजना गांव के सामने एक आयशर मिनी ट्रक मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। वो तो गनीमत रही कि ड्रायवर क्लीनर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात नो बजे इंदौर से आयशर 1109 मिनी ट्रक एमपी13 जेडएम 9438 किराने की सामग्री भरकर सागर शहर के लिए निकला था। शनिवार सुबह लगभग 4 बजे भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के सोजना गांव के सामने सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया। ड्रायवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सागर के किराना व्यापारियों का सामान लेकर जा रहा था ट्रक--नरीमन पॉइंट महालक्ष्मी नगर इंदौर के ट्रांसपोर्ट मालिक सुशांत जैन ने बताया कि आयशर 1109 मिनी ट्रक एमपी13 जेडएम 9438 इंदौर से शुक्रवार रात 9 बजे किराना सामग्री लेकर सागर के लिए निकला था। ड्रायवर कुंवर सिंह पटेल ट्रक चला रहा था। ट्रक में सागर शहर के कई किराना व्यापारियों का सामान भरा हुआ है। ट्रक मालिक ने कहा कि ट्रक पलटने से कितना नुकसान हुआ है यह ट्रक को सीधा करने के बाद ही पता चल सकेगा।
मवेशियों के कारण आए दिन भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर हो रहे हैं हादसे--हाइवे 18 और एनएच 146 पर मवेशी बालमपुर घाटी से लेकर भदभदा, देहरी, दीवानगंज, कुल्हाड़िया, बेरखेड़ी चौराहा, सलामतपुर, त्रिमूर्ति चौराहा, ढकना चौराहा सहित आमखेड़ा पर बड़ी संख्या में बैठे रहते हैं। रात के समय दिखाई नही देने पर सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो रहे हैं। जबकि कुछ समय पहले ही प्रदेश सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया था। और इसी मामले पर मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी कहा था कि पशुपालक अपने गाय पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, जिससे सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। और गौ माताऔं की मौत हो जाती है। इसे लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से डोंडी पिटवाकर लोगों को सूचित करें कि गौ माता की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसलिए उन्हें खुला ना छोड़े, अगर फिर भी किसी ने खुला छोड़ा और पशुओं के कारण सड़क पर दुर्घटनाएं होती हैं तो संबंधित पशुपालकों पर कार्रवाई होगी। आदेश के बाद भी मवेशी सड़कों पर ही बैठे हैं। और हादसों का शिकार हो रहे हैं।
8 सितंबर को एनएच 146 पग्नेश्वर सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलटा था यूरिया से भरा ट्रक---ऐसा ही एक मामला 8 सितंबर को भी देखने को मिला था। जहां एक ट्रक मंडीदीप से यूरिया खाद लेकर विदिशा जा रहा था तभी एनएच 146 पग्नेश्वर के पास सड़क पर बैठे हुए मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने टर्न लिया जिससे ट्रक की कमानी टूट गई और ट्रक अनियंत्रित होकर झोल खाकर पलट गया। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई है। वहीं दूसरे ट्रक में यूरिया खाद भर कर ट्रक को खाली किया गया। और क्रेन मशीन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया था।
6 सितंबर को मवेशी से टकरा कर हुई थी 1 युवक की मौत--6 सितंबर को चार दोस्त घर से पार्टी मनाने बेरखेड़ी चौराहा आए थे। ये चार दोस्त एक ही मोटरसाइकिल एमपी40 ज़ेडसी 3496 पर सवार थे। वापस घर जाते समय हलाली डेम के रास्ते में सड़क पर बैठे मवेशी से मोटरसाइकिल टकरा गई थी। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल चला रहे करण राउत आदिवासी पिता जालम सिंह आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरिया अजित करारिया जिला विदिशा को 108 एम्बुलेंस से सांची अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर बैठे तीन अन्य युवक मोहित, आकाश और विकास घायल हो गए। जिनका उपचार सांची के सिविल अस्पताल में हुआ था। वहीं मुक्तापुर गांव के सामने सिंगरौली से लोहे का कबाड़ लेकर इंदौर जा रहा 18 पहियों वाला ट्राला भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 स्थित मुक्तापुर में देर रात 3 बजे भोपाल की ओर से आ रही एक कार और सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में रोड से नीचे उतरकर 10 फीट गहरी पानी से भरी हुई खंती में जाकर पलट गया था।
लोगों की सुरक्षा को लेकर रायसेन जिले में बनाए गए थे 4 सेक्टर--जिला पशु विभाग अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार लोगों की सुरक्षा को लेकर रायसेन जिले में 4 सेक्टर बनाए गए थे। इसमें बिलखिरिया से टोल नाका सेहतगंज, दूसरा औबेदुल्लागंज मंडीदीप से टोल नाका विशन खेड़ा, तीसरा सुल्तानपुर जोड़ से खरगोन टोल नाका हरसिली, चौथा खरगोन से देवरी उदयपुरा यहां टोल नाका सेंटर बनाया गया है।संबंधित सेंटरों पर पेट्रोलिंग गाड़ियां रहेंगी। हाईवे पर कोई भी पशु बैठे पाए गए उन्हें तत्काल गौशाला या सुरक्षित जगह पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया था कि संबंधित लोग अपने पशुओं को घरों में बांधकर रखें, इस कार्य में ग्राम पंचायतें, नगर पंचायतें, नगर पालिका प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। इतने निर्देश देने के बाद भी पशुपालक अपने पशुओं को बांधकर नहीं रखेंगे तो दुर्घटनाएं होने पर संबंधित पशु मालिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आदेशों के बाद भी पशु सड़कों पर ही बैठे हैं। और कोई कार्रवाई भी नही हो रही है।
इनका कहना है।
शनिवार सुबह लगभग 4 बजे सोजना गांव के सामने हाइवे सड़क पर एक मिनी ट्रक मवेशी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया है। हादसे से कोई भी जनहानि नही हुई है। मामले को जांच में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 और एनएच 146 पर मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्रों में पुलिस द्वारा माइक से एनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों से बोल दिया जाए कि जिस किसी के भी ये मवेशी हैं इनको अपने घर में ही रखें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। तभी मवेशी मालिक मानेगें। नही तो आए दिन इसी तरह हादसे होते रहेंगे।
अशोक त्रिपाठी, समाजसेवी रातातलाई सलामतपुर।