-10-12 साल से त्रिमूर्ति चौराहे पर मोटर वाइंडिंग की दुकान संचालित करता था मृतक

-विदिशा अस्पताल में भर्ती दूसरे घायल युवक की भी हालत गंभीर

-सलामतपुर में बौद्ध यूनिवर्सिटी के सामने हुआ हादसा

-पिता की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार रात के समय सलामतपुर हाट बाजार से सब्जी लेकर मोटरसाइकिल से रतनपुर गांव लौट रहे पिता पुत्र की मोटरसाइकिल में सामने से दूसरी मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से एक व्यक्ति की भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में मौत हो गई और टक्कर मारने वाला युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार विदिशा के अस्पताल में चल रहा है। हादसा सलामतपुर में सांची बौद्घ यूनिवर्सिटी के सामने हुआ है। जानकारी अनुसार शुक्रवार रात को रतनपुर गांव निवासी हजारीलाल मैथिल पिता भंवर मैथिल अपने बेटे यश मैथिल के साथ मोटरसाइकिल से सलामतपुर हाट बाजार में सब्जी लेने आए थे। सब्ज़ी लेकर वापस जाते समय सांची बौद्ध यूनिवर्सिटी के सामने विदिशा की तरफ से तेज़ व लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे सुनील निवासी भोई कालोनी ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हजारीलाल को गंभीर चोटें आ गईं। परिजन जानकारी मिलते ही तत्काल हजारीलाल को पीपुल्स अस्पताल भोपाल लेकर पहुंच गए। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने हजारीलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं टक्कर मारने वाले सुनील को भी सलामतपुर पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। हजारीलाल की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं हजारीलाल का शव भोपाल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शनिवार को मृतक हजारीलाल का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया।

10-12 साल से त्रिमूर्ति चौराहे पर मोटर वाइंडिंग की दुकान चला रहे थे हजारीलाल--रतनपुर गांव में रहने वाले हजारीलाल मैथिल लगभग दस से बारह साल से सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे पर मोटर वाइंडिंग की दुकान संचालित कर रहे थे। उनके व्यवहार और शालीनता की पूरे क्षेत्र में सभी लोग सराहना करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। घटना के समय उनका एक पुत्र यश मैथिल भी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था। जिसकी दुर्घटना में जान बच गई। हजारीलाल की दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर त्रिमूर्ति चौराहे सहित रतनपुर गांव में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि हजारीलाल मैथिल हर सप्ताह शुक्रवार के दिन सलामतपुर हाट बाजार में सब्जी लेने आते थे। हादसे के बाद घटनास्थल भोपाल विदिशा हाइवे सड़क पर सब्ज़ी फैली हुई पड़ी थी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28