-सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जांच में

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 सलामतपुर में पेट्रोल टैंक के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले सांची सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां से हालत बिगड़ने पर भोपाल नेशनल अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर मारने वाला दूसरा मोटरसाइकिल चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरियादी नफीस खान पिता इनायत खान निवासी सलामतपुर की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अखलेश परमार पिता मान सिंह परमार विदिशा से अपने घर हक़ीमाबाद गांव जिला सीहोर मोटरसाइकिल एमपी 37 जेडए 0796 से जा रहे थे। तभी रास्ते में सलामतपुर पेट्रोल टेंक के पास भोपाल की और से तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल के चालक ने तेज़ व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। और मौके से फरार हो गया। टक्कर से अखलेश परमार को गंभीर चोटें आ गईं। जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस घायल को उपचार कराने के लिए सांची सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। परन्तु वहां पर स्तिथि ज़्यादा बिगड़ने से घायल अखलेश को भोपाल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की घायल अखलेश विदिशा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं।

इनका कहना है।

कस्बे में पेट्रोल टैंक के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर होने से 1 युवक को गंभीर चोटें आ गईं हैं। युवक को पुलिस जवानों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाली बाइक की तलाश की जा रही है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28