-पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को निकाला कार से बाहर

-एनएच 146 के भोपाल विदिशा रोड का मामला

-सांची में प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रेफर

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 के काछीकानाखेड़ा के पास शनिवार-रविवार दरमियानी रात एक तेज रफ्तार आई20 कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिसमें सलामतपुर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ, जब विदिशा से सलामतपुर जा रही कार एमपी40 सीए 7622 अचानक ट्रक एमपी09 एचएच 9462 जो विदिशा के पीतलमिल से गेंहू भरकर मुम्बई ले जा रहे में टकरा गई। कार में सवार ऋतिक (26) पुत्र रामबाबू जो भारतीय स्टेट बैंक सलामतपुर में कार्यरत हैं और निखिल (30) पुत्र रतार सिंह, दोनों निवासी सलामतपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला। तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सांची 108 एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सांची अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए विदिशा रेफर कर दिया गया। यह तो गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे जान का बड़ा नुकसान होने से बच गया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।तेज़ रफ़्तार वाहनों पर रायसेन यातायात विभाग नही करता कार्रवाई---भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 और नेशनल हाइवे 146 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बसें और अन्य छोटे बड़े वाहन नियम विरुद्ध दौड़ रही हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस या परमिट चेक नहीं किया जाता है। इन यात्री बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। ओर तेज़ रफ़्तार कारों पर भी कोई कार्रवाई नही होती है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये तेज़ रफ़्तार वाहन, लंबी दूरी की बसें और भोपाल विदिशा जाने वाली यात्री बसें नज़र नही आ रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही ऐसी बसों पर कार्रवाई नही की गई तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी।स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि इन बसों पर नियंत्रण किया जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।प्रतिदिन नेशनल हाइवे से निकलते हैं सैंकड़ों वाहन---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 और नेशनल हाइवे 146 पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहता है। यहां से प्रतिदिन सैंकड़ों बसें निकलती हैं जो भोपाल, विदिशा, रीवा, टीकमगढ़,छतरपुर, सागर ,बीना ललितपुर , झाँसी  से इंदौर जाने वाली चार्टेड बसें  और भोपाल विदिशा जाने वाली यात्री बसें अंधी रफ़्तार से चलती ही हैं। इसके साथ ही भोपाल से विदिशा रायसेन चलने वाली बसें, कार, डंपर, ईंट ढोने बाली 407 , डीजल टेंकर अंधी रफ़्तार से चलते हैं। जिससे इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं। और यातायात विभाग इन वाहनों से सिर्फ चौध वसूली कर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेता है। शासन प्रशासन को शीघ्र इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28