दीवानगंज फैक्ट्री चौराहा के पास यात्री बस ने बाईक को मारी टक्कर,1 घायल 2 को चोंटे
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर दीवानगंज के फैक्ट्री चौराहा के पास गुरुवार शाम 5:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। ललितपुर से मकर संक्रांति का त्योहार मना कर इंदौर लौट रहे जसवंत वर्मा (29) को आरिफ कंपनी की यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जसवंत के पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी राजंत और 8 साल की बेटी वैष्णवी को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही दीवानगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान बस का चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन बस मालिक और घायल पक्ष के बीच आपसी समझौता हो जाने के कारण मामला थाने तक नहीं पहुंचा।जसवंत वर्मा, जो सागर के निवासी हैं और इंदौर में काम करते हैं, अपनी पत्नी और बेटी के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाने ससुराल ललितपुर गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।