अम्बाड़ी गांव के इफ्तार पार्टी में देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
हिंदू-मुस्लिम एकता के साथ सामाजिक सौहार्द की बानगी दिखी जब सोमवार की शाम सांची जनपद क्षेत्र के अंबाडी गांव में आयोजित इफ्तार पार्टी में भारी संख्या में हिंदू व मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया। ग्राम अंबाडी में मुस्लिम समाज द्वारा दावत-ए-रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोगों ने प्रमुखता से भाग लिया। इफ्तार पार्टी में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक दिखाई दी। सभी लोगों ने एक साथ इफ्तार किया। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने मगरिब की नमाज अदा की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।