सांची में महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित, 76 कार्यकर्ता कर रही हैं भागीदारी
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में एफएलएन अवधारणा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा में दक्ष करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सांची में पांच दिवसीय कार्यशालाएं महिला बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित की गई हैं। बाल विकास परियोजना एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुक्रम में शाला परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक शिक्षा की नर्सरी, केजी वन व केजी टू की कक्षाएं संचालित की जाना हैं। अवधारणा में नर्सरी को बाल वाटिका, केजी वन को पी वन व केजी टू को पीटू नाम दिया गया है। बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान अवधारणा में प्रारंभिक बाल्यावस्था व शिक्षा को अनिवार्य कर कक्षा संचालन के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण में सांची ब्लॉक की 76 कार्यकर्ता भागीदारी कर रही हैं। परियोजना अधिकारी साधना सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बच्चों को शाला जाने से पहले साला जाने के लिए तैयार करना ट्रेनिंग का उद्देश है जिसमें बच्चे आकृति छोटा बड़ा चोकर पेंसिल पकड़ना, लंच बॉक्स खोलना, स्कूल में बैठना सीख सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत के निर्देशन में गुरुवार को प्रशिक्षण केंद्र पर परियोजना अधिकारी साधना सिंह, शिक्षक संध्या पाठक, हेमलता शर्मा, हेमलता रजक, पर्यवेक्षक नीता अहिरवार, सुनीता रजक मौजूद रहे।