आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय पोषण महाअभियान के तहत हुआ कार्यक्रम आयोजित, पोषण आहार सहित नवजात शिशुओं की देखभाल के बारे में की चर्चा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रायसेन जिले में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत महिला बाल विकास परियोजना सांची अंतर्गत आने वाले गांव मुक्तापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक नीता अहिरवार द्वारा महिलाओं से पोषण आहार, नवजात शिशुओं की देखभाल के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने महिलाओं से कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में पोषणयुक्त आहार लेना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान महिलाएं स्वयं की देखभाल करेंगी, पर्याप्त मात्रा में पोषण आहार लेंगी तो वह स्वयं तो स्वस्थ रहेंगी, जन्म लेने वाला शिशु भी स्वस्थ रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं गर्भवती धात्री महिलाएं उपस्थित रही।उल्लेखनीय है कि प्रदेश के साथ ही जिले में भी 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में सशक्त सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ्य भारत थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।