अदनान खान रायसेन। IND28.COM

रायसेन के आंगनबाड़ी भोजन में मांस का टुकड़ा निकलने का मामला जांच में सही पाया गया है। गुरुवार को रायसेन कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को निलंबित, कार्यकर्ता और सहायिका की सेवाएं समाप्त की है। गौरतलब है कि रायसेन शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित मईपुरा में संचालित आंगनबाड़ी क्रमांक 1 में मंगलवार की सुबह बच्चों को परोसे जानी वाली आलू टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकला था। इस मामले की जांच पूरी हो गई है, जिसमें उक्त मामला सही पाया गया है। इस आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। जबकि सुपरवाइजर सुनीता रजक को निलंबित कर दिया गया है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी दीपक संकत ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई गई थी जिसमें उक्त मांस का टुकड़ा सब्जी में निकलना पाया गया है। इस मामले को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव को नोटिस देकर जबाव मांगा गया था, लेकिन उनके द्वारा समय सीमा में कोई जबाब नहीं दिया है। इस कारण उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की गई है। जबकि सुपरवाइजर सुनीता रजक को भी दोषी मानते हुए निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM